न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कॉलेज सलेथू में वार्षिक प्रगति पत्र वितरण समारोह का भव्य आयोजन

न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कॉलेज सलेथू में वार्षिक प्रगति पत्र वितरण समारोह का भव्य आयोजन

►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कॉलेज सलेथू में वार्षिक प्रगति पत्र वितरण समारोह का भव्य आयोजन

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

महराजगंज रायबरेली। रविवार को न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कॉलेज सलेथू में वार्षिक प्रगति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय संस्थापक प्रबंधक डॉ० शशिकांत शर्मा, संयुक्त प्रबंधिका  डॉ० रश्मि शर्मा, न्यू स्टैंडर्ड बालिका विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह, न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल त्रिपुला के प्रधानाचार्य एस०एल० प्रजापति तथा न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू महराजगंज के प्रधानाचार्य राजीव सिंह एवं अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव सिंह एवं उप प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव के द्वारा विद्यालय प्रबंधक एवं सह प्रबंधिका, अन्य शाखाओं के प्रधानाचार्यो एवं अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया तथा विद्यालय प्रधानाचार्य ने अपने स्वागत उद्बोधन द्वारा विद्यालय में उपस्थित सभी गणमान्य व अतिथियों का स्वागत किया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं  अन्य शाखाओं के प्रधानाचार्यो द्वारा द्वारा प्रतीक चिन्ह दिया गया। प्राइमरी विंग के रैंकर्स - कक्षा-1 से प्रथम स्थान- नित्यम पांडे, द्वितीय स्थान- दिव्य पटेल तथा तृतीय स्थान- अंशुमान जयसवाल, कक्षा-2 से प्रथम स्थान -अहम मौर्य, द्वितीय स्थान- आरंभ पटेल, तृतीय स्थान -साक्षी यादव  कक्षा -3 से प्रथम स्थान- साक्षी, द्वितीय स्थान- राम, तृतीय स्थान- नूर फलक कक्षा-4 से प्रथम स्थान -समर्थ गुप्ता, द्वितीय स्थान- चित्रा, तृतीय स्थान- उत्कर्ष सिंह  कक्षा- 5 से प्रथम स्थान- हिमांशु गुप्ता, द्वितीय स्थान -मो० रेहान, तृतीय स्थान- अभिषेक यादव को प्रधानाचार्य राजीव सिंह,  तारकेश्वर सिंह तथा उप- प्रधानाचार्या- रजनी श्रीवास्तव के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तदोपरांत प्राइमरी विंग टॉपर साक्क्षी की घोषणा की गई जिसको सलेथू की उप- प्रधानाचार्या द्वारा छात्रा को सम्मानित किया गया। इसी श्रंखला में जूनियर विंग के रैंकर्स- कक्षा- 6 से प्रथम स्थान- सृष्टि जायसवाल, द्वितीय स्थान- पियूष शर्मा ,तृतीय स्थान -श्रुति मिश्रा, कक्षा -7 से प्रथम स्थान- राजवीर सिंह, द्वितीय स्थान- दिशा जैन ,तृतीय स्थान -आयुष गौतम ,कक्षा- 8 से प्रथम स्थान- पलक मौर्य,  द्वितीय स्थान- प्रांजुल वाजपेई, तृतीय स्थान- नैमिष पटेल को प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह और राजीव सिंह के द्वारा छात्रों को प्राइज देकर उन्हें सम्मानित किया गया। तदोपरांत जूनियर विंग के टॉपर सृष्टि जायसवाल की घोषणा की गई जिनको प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह व राजीव सिंह के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सीनियर विंग के रैंकर्स- कक्षा -9 से प्रथम स्थान- जाहन्वी मिश्रा ,द्वितीय स्थान - पीयूष ओम  ,तृतीय स्थान -नीरव सिंह ,कक्षा -11 (विज्ञान वर्ग) से प्रथम स्थान- वैशाली अवस्थी, द्वितीय स्थान- अनुभव चौरसिया, तृतीय स्थान- नित्यम व कक्षा -11 (वाणिज्य वर्ग) से प्रथम स्थान -नवा रहमान, द्वितीय स्थान- आदर्श कुमार गुप्ता, तृतीय स्थान- कशिश श्रीवास्तव को प्रधानाचार्य श्री राजीव सिंह के द्वारा पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सीनियर विंग के टॉपर -जान्हवी मिश्रा की घोषणा की गई तथा प्रधानाचार्य श्री एस०एल० प्रजापति व श्री राजीव सिंह द्वारा छात्रा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सत्र 2022 -2023 में एक भी दिन अनुपस्थित ना रहने वाले छात्र छात्राओं को  उप-प्रधानाचार्य त्रिपुला फैजान व उप प्रधानाचार्या- सलेथू रजनी श्रीवास्तव  द्वारा  सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ० शशिकांत शर्मा द्वारा स्कूल टॉपर जान्हवी मिश्रा की घोषणा की गई तथा उसे सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य राजीव सिंह के द्वारा विद्यालय के 2022  बोर्ड  परीक्षा के टॉपर कक्षा- 10 से सृष्टि त्रिवेदी व कक्षा -12 से अमित कुमार को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य एस०एल० प्रजापति व राजीव सिंह के द्वारा आईआईटी जेईई मेंस- 2022 पास करने वाले विद्यालय के छात्र आदर्श शुक्ला को सम्मानित किया गया। बाल वैज्ञानिक के रूप में चयनित नैतिक श्रीवास्तव के जीवन परिचय को विद्यालय के छात्रों द्वारा एक एक्ट के माध्यम से प्रतुत किया गया तथा नैतिक श्रीवास्तव को प्रबंधक महोदय, सह- प्रबंधिका व सलेथू प्रधानाचार्य के द्वारा सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में विद्यालय के पूर्व छात्र  विकास पांडे (आर्मी ),स्वाति शुक्ला (नर्स मेदांता),वंशिका (डॉ० राम मनोहर लोहिया में डॉक्टर), वैशाली (हेड नर्स मेडिकल कॉलेज ),अजय प्रताप सिंह ( इंडियन एयर फोर्स ), शहनवाज खान (हिंदुस्तान पैट्रोलियम ), सावन सिंह (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ) जो कि विभिन्न सरकारी  व गैर सरकारी क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं को प्रबंधक महोदय व सलेथू प्रधानाचार्य के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्थापक प्रबंधक डॉ० शशिकांत शर्मा जी ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम इन छोटे बच्चों की प्रस्तुति को सराहा और कहा कि अभिभावकों के सहयोग व छात्र -छात्राओं के परिश्रम और विद्यालय के सामूहिक प्रयास के प्रतिफल स्वरूप इन बच्चों की प्रस्तुति इतनी शानदार हो सकी,  उन्होंने कहा कि सभी बच्चों में समान प्रतिभा होती है और बच्चों की प्रतिभा को परखना ही एक शिक्षक का कार्य होता है| संस्थापक महोदय ने कहा कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम विगत वर्षों से उत्कृष्ट रहा है, आज हमारे बच्चे बोर्ड परीक्षाओं की वरीयता सूची में अपना नाम दर्ज कराने में सफल होते रहे हैं साथ ही यहां से शिक्षा ग्रहण करने के बाद वह विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में अपना योगदान देकर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं व कर्मचारी उपस्थित रहे।