दीपावली से पहले यूपी की सभी सड़कें हों गड्‌ढ़ामुक्त, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश | सड़क निर्माण में माफिया या अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को नही मिलेगा काम उनके करीबी रिश्तेदारों और गिरोह के सदस्यों को भी ठेके-पट्टे से दूर रखा जाए

दीपावली से पहले यूपी की सभी सड़कें हों गड्‌ढ़ामुक्त, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश  | सड़क निर्माण में माफिया या अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को नही मिलेगा काम  उनके करीबी रिश्तेदारों और गिरोह के सदस्यों को भी ठेके-पट्टे से दूर रखा जाए
♦दीपावली से पहले यूपी की सभी सड़कें हों गड्‌ढ़ामुक्त, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
♦सड़क निर्माण में माफिया या अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को नही मिलेगा काम
♦उनके करीबी रिश्तेदारों और गिरोह के सदस्यों को भी ठेके-पट्टे से दूर रखा जाए

राजन प्रजापति, जागरण टाइम्स न्यूज

♦यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सभी सड़कों को दीपावली से पहले गड्‌ढ़ामुक्त करने का आदेश जारी किया है। सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि प्रदेश में बनने वाली हर नई सड़क की पांच साल की गारंटी होनी चाहिए। इस दरम्यान अगर सड़क खराब होती है तो निर्माण एजेंसी इसे दुरुस्त कराए।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सभी सड़कों को गड्‌ढ़ामुक्त बनाने का आदेश जारी किया गया है। सीएम योगी ने दीपावली से पहले इस कार्य को पूरा कराने का आदेश दिया है। प्रदेश में सड़कों की स्थिति की समीक्षा के क्रम में सीएम योगी ने कहा कि यूपी में बनने वाली हर सड़क की पांच वर्ष की गारंटी होनी चाहिए। अगर खराब हो तो निर्माता एजेंसी ही पुनर्निर्माण करे। सोमवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष मॉनसून की स्थिति असामान्य है। आने वाले दिनों में कई जिलों में लगातार बारिश की संभावना है। इसका ध्यान रखते हुए नवंबर में दीपावली से पूर्व प्रदेशव्यापी सड़क गड्ढामुक्ति का अभियान चलाया जाए।