समाजसेवी मजहर खान द्वारा राधा कृष्ण मन्दिर पर संगम हॉस्पिटल की तरफ से निशुल्क जांच व मुफ्त दवाइयों का वितरण
राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। क्षेत्र के थूलवांसा में समाजसेवी मजहर खान द्वारा राधा कृष्ण मन्दिर पर संगम हॉस्पिटल की तरफ से निशुल्क जांच व मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया। आपको बता दें ग्राम सभा थुलवांसा में मजहर खान समाजसेवी ने मुफ्त चिकित्सा कैंप लगवाया। जिसमे डॉo राजीव चौधरी, डा कैफ खान, डा हामिद खान, डा अकीब खान, डा नौसीन खान, रुबीना कुरैशी, नदीम खान, किसन यादव, रवि यादव, पुनीत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। इस दौरान लगभग 300 से ज्यादा लोगों की जांच करके निशुल्क दवाई का वितरण किया गया और क्षेत्र की सभी आशा बहुओं को पुरस्कार देकर मजहर खान ने सम्मानित किया।