सूचना न देने पर ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार पर 25 हजार रुपये का लगा जुर्माना | भ्रष्टाचार व गडबडझाला करने के मामले में चर्चा में रहते है ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार
• ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति •
सूचना न देने पर ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार पर 25 हजार रुपये का लगा जुर्माना
भ्रष्टाचार व गडबडझाला करने के मामले में चर्चा में रहते है ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार
►जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
महराजगंज रायबरेली। विकासखण्ड महराजगंज की कैर ग्राम पंचायत के कोरचक मजरे कैर निवासी लवलेश ने सूचना मांगी थी लेकिन सूचना नहीं दी गई जिस पर आयोग ने ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। आपको बता दें लवलेश ने जानकारी देते हुए बताया कैर ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार किया गया था और सूचना मांगी गई थी लेकिन भ्रष्ट ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सूचना नहीं दी गई जिस पर आयोग ने सख्त कार्यवाही करते हुए मनोज कुमार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया है। 18 मार्च 2021 को सुनवाई के दौरान अपीलार्थी उपस्थित थे। 11/08/2022 को प्रतिवादी जनसूचना अधिकारी को नोटिस जारी की गई थी फिर भी प्रतिवादी आयोग के समक्ष न तो स्वयं उपस्थित हुए और न ही उनके द्वारा सूचना के संबंध में स्थिति स्पष्ट की गई। मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज विकासखंड में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार की दल दल में फंसने वाले भ्रष्टाचारी ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार के ऊपर लगातार भ्रष्टाचार व गडबडझाला करने का आरोप है और वह हमेशा चर्चा में रहते है इससे पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके है लेकिन सांठगांठ कर बच निकलते है इसके बाद सूचना न देने पर एक बार फिर ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार चर्चा में है। आखिर ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पर कार्यवाही कब होगी।