महराजगंज: अनियंत्रित कार तालाब में गिर गई, कई घायल

रिपोर्ट : भानू सिंह, महराजगंज
महराजगंज रायबरेली। अनियंत्रित कार पलट कर तालाब में गिरी। जानकारी के अनुसार बीती रात एक कार महराजगंज से इन्हौना मार्ग पर जा रही थी तभी अचानक अनियंत्रित हो गई डेपारमऊ गांव के पास एक तालाब में गिर गई। जिसमे बैठे मृदुल अवस्थी पुत्र राम किशोर अवस्थी, सक्षम अवस्थी पुत्र पवन अवस्थी को गंभीर चोटे आई है।
►राजन प्रजापति, ब्यूरो चीफ, रायबरेली




