डीसी मनरेगा प्रमोद सिंह चन्द्रौल को मिली नई तैनाती, पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया स्वागत
ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
रायबरेली। डीसी मनरेगा प्रमोद सिंह चन्द्रौल को मिली नई तैनाती। आपको बता दें उपायुक्त (श्रम रोजगार), रायबरेली के पद पर तैनात किया गया। वहीं प्रमोद सिंह चन्द्रौल अपनी नवीन तैनाती के पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण किया।
► इस दौरान एपीओ मनरेगा राजीव त्यागी खण्ड विकास महराजगंज सहित अन्य ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।