नगर पंचायत महराजगंज में कैंप लगाकर पीएम आवास के लिये आवेदन जमा किया गया
जागरण टाइम्स न्यूज ब्यूरो, राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। नगर पंचायत महराजगंज अध्यक्ष द्वारा कैंप का आयोजन कर पीएम आवास योजना के आवेदन को जमा कराया गया। आपको बता दें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों के आवेदन जमा कराने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू ने डूडा व नगर पंचायत कर्मियों के साथ निकाय के दो वार्डों में विशेष कैंप लगवाया। वहीं इस कैंप में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों से आवेदन लिए गए। कैंप में लगभग 500 आवेदन जमा हुए। नगर पंचायत के दो वार्डों आर्यनगर व आजाद नगर के पूरे रानी पूरे सुखई व पूरे घेरा के लोगों की सुविधा के लिए प्रभात साहू ने डूडा विभाग की और से एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया। उपस्थित प्रभात साहू ने कहा कि पूर्व में ग्राम पंचायत में शामिल रहे इन मुहल्लो में नगर पंचायत द्वारा सरकारी योजनाओं से विकास की गति तेज की जाएगी। इन मुहल्लों में सड़क, पानी, बिजली खड़ंजा का निर्माण कराने के साथ ही पीएम आवास, पेंशन व राशन कार्ड आदि से वंचित पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं से संतृप्त कर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। शासन द्वारा पात्र लोगों के खाते में मकान बनाने के लिए आनलाइन किस्त आएगी। कैंप के दौरान पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, सभासदगण, नगर पंचायत कर्मियों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।