►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
SJS पब्लिक स्कूल महराजगंज में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
महराजगंज रायबरेली।
एसजेएस पब्लिक स्कूल में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। बताते चलें भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद महान दार्शनिक आस्थावान हिंदू विचारक भारतीय परंपरा धर्म-दर्शन के महान लेखक भारत के द्वितीय राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन समाज के शिल्पकार शिक्षकों को समर्पित है। वहीं विद्यालय के प्रबंधक अग्रज सिंह व सहप्रबंधिका डॉ अनुश्री सिंह प्रधानाचार्या मृदुला श्रीवास्तव के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सभी के द्वारा माला पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर की प्रांसगिकता के अनुरूप विविध वर्ग के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने अपने अपने वक्तव्य में गुरु की महिमा का महत्वता का प्रतिपादन कर सभी को लाभवंनित किया ।
प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्रों को अवगत कराया कि शिक्षक समाज के ऐसे शिल्पकार होते हैं। जो बिना किसी मोह के समाज को तराशते है। शिक्षक का कार्य किताबी ज्ञान देना ही नहीं बल्कि सामाजिक परिस्थितियों से छात्रों को रूबरू कराना भी होता है।