संविदा लाइनमैन ने शिकायत कर किया कार्यवाही की मांग, नहीं मिल रहा न्याय
ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। लगभग दो माह से लगातार संविदा लाइनमैन दर दर भटकने को मजबूर, आईजीआरएस सहित अन्य जगह शिकायत कर किया कार्यवाही की मांग। संविदा कर्मी हनुमान निवासी कुबना द्वारा दिये गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया सुविधा शुल्क नहीं दिया तो किया जा रहा उत्पीड़न। अधिशाषी अभियन्ता महराजगंज एवं सहायक अभियन्ता महराजगंज को समस्या समाधान के लिए लगातार गुहार लगाई गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लगभग दो माह बीत जाने पर प्रार्थी की समस्या पर कोई विचार नही किया गया, जबकि प्रार्थी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय पर कई बार उपरोक्त समस्या समाधान हेतु पत्र दिये गये फिर भी समस्या का कोई समाधान नही हुआ। इसी दौरान माह जुलाई में अवर अभियन्ता 33/11 केवी चन्दापुर द्वारा शिवबर्धन नामक व्यक्ति का नाम उपकेन्द्र की संविदा सूची उपस्थिति में अंकित किया गया जो कि छटनी में प्रकिया में बाहर था एवं फेस अटेण्डेन्स भी नही लग रही थी। सम्बंधित मामले में जब अधिशाषी अभियन्ता ई संदीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया सूची में उनका नाम नहीं है इस वजह से बाहर किया गया है और जिसको रखा गया था उसको भी हटा दिया गया है। पीड़ित संविदा कर्मी का कहना है आदेश के बाद भी भेदभाव किया जा रहा है अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है। जिससे संविदा कर्मी काफ़ी हैरान व परेशान है उसके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।