बाबा ओरी दास मंदिर प्रांगण में रणविजय सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ विवाह
नई पहल की जमकर हो रही सराहना
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। बाबा ओरी दास मंदिर प्रांगण में रणविजय सिंह एडवोकेट प्रधान प्रतिनिधि मुरैनी के नेतृत्व में विधि विधान के साथ संपन्न हुआ विवाह। आपको बता दें क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरैनी के लक्ष्मण सोनी की पुत्री मोहनी का विवाह हरदासपुर के आकाश के साथ होना सुनिश्चित हुआ। आर्थिक स्थिति सही न होने की वजह से विवाह में कठिनाइयां आ रही थी जिसके बाद रणविजय सिंह के नेतृत्व में हिन्दू रीति रिवाज के साथ विवाह कराया गया। विवाह हिन्दू रीति रिवाज के तहत गाजा बाजा व धूमधाम से किया गया। जिसमें नाश्ता व खाने की भी व्यवस्था की गई। रणविजय सिंह एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया शादी समारोह में आए वर कन्याओं के रिश्तेदारों के लिए भोजन जलपान की व्यवस्था की गई। कोई भी गरीब परिवार अपनी बेटी की शादी धूमधाम से नहीं कर पा रहा हो तो ऐसे में नई पहल की गई है जिससे धूमधाम के साथ विवाह किया जा सके और वर वधु को आशीर्वाद दिया गया। क्षेत्र के लोगों ने इस पहल की जमकर सराहना किया। इस मौके पर रोहित शुक्ला, चंदन पांडे, राजीव शुक्ला, बैजनाथ मौर्य, हरिशंकर मिश्रा, राजकिशोर दीक्षित, विजय सिंह एडवोकेट, शैलेंद्र सिंह एडवोकेट, प्रधान अमरेश कुमार मोन, प्रधान दीपू, पंडित उमा शंकर अवस्थी, धनंजय सिंह, झब्बू सिंह सहित अन्य काफी लोग मौजूद रहे।