शासन के सख्त निर्देशों की उडी धज्जियां, SDM न्यायालय में निजी कर्मचारी कर रहा कार्य, वीडियो वायरल

ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। सरकारी कार्यालयों में मनमानी रुकने का नाम नहीं है। जहां शासन के सख्त निर्देश के बाद भी तहसीलों में निजी कर्मचारी काम कर रहे हैं। वहीं एसडीएम न्यायालय में एक निजी कर्मचारी के काम करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कर्मचारी कोर्ट में फाइलों को इधर-उधर करते हुए दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा युवक गरीब का पुरवा के मनीष सैनी के मुख्य हत्यारोपी का सगा भाई बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पहले भी अधिवक्ताओं ने इस मामले में नाराजगी जाहिर किया था। मामले में एसडीएम सचिन यादव का कहना है कि न्यायालय में कोई भी बाहरी व्यक्ति काम नहीं कर रहा है वीडियो की जांच कराई जाएगी। जो व्यक्ति लगातार सरकारी कार्यालय में काम कर रहा है इसकी भनक आखिर इन अधिकारियों को क्यों नहीं लगती है, जो एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। खास सूत्रों की माने तो तहसील में प्राइवेट कर्मचारी सरकारी कार्य किया करते है। लेकिन इस और अधिकारियों की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है।




