रायबरेली: श्रीराम जन्म भूमि प्राण-प्रतिष्ठा के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग के अभियान के तहत महराजगंज के विक्रेता के यहां से 152 किग्रा सोहन पापड़ी की गई जब्त, गोदाम सीज

रायबरेली: श्रीराम जन्म भूमि प्राण-प्रतिष्ठा के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग के अभियान के तहत महराजगंज के विक्रेता के यहां से 152 किग्रा सोहन पापड़ी की गई जब्त, गोदाम सीज
रायबरेली: श्रीराम जन्म भूमि प्राण-प्रतिष्ठा के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग के अभियान के तहत महराजगंज के विक्रेता के यहां से 152 किग्रा सोहन पापड़ी की गई जब्त, गोदाम सीज

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार श्री राम जन्म भूमि मंदिर श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाए जाने हेतु जनपद में 12 से 24 जनवरी 2024 तक अयोध्या आने-जाने वाले समस्त मार्गों पर स्थित ढाबों, भोजनालयों व अतिथि गृहों में भोजन की शुद्धता व गुणवत्ता बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि श्री राम जन्म भूमि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण सुरक्षित खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु जनपद में विशेष अभियान के माध्यम से सघन निरीक्षण कर, नमूनें सग्रहीत किये जाएं तथा उन्हें तत्काल प्रयोगशाला भेजा जाए।
उन्होंने कहा कि श्री राम जन्म भूमि प्राण-प्रतिष्ठा के दृष्टिगत बाजारों में बिकने वाले खाद्य पदार्थाे की गुणवत्ता तथा शुद्धता बनाये रखने के लिए गहन अभियान चलाया जाए तथा जनपद के समस्त बाजारों तथा उत्पाद केन्द्रों की कड़ी निगरानी की जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि वे सुनिश्चित करें कि बाजारों व समस्त मार्गों पर स्थित ढाबों, भोजनालयों व अतिथि गृहों में बिकने वाली खाद्य सामग्री में किसी भी प्रकार की मिलावट की सम्भावना न रहें। उन्होंने कहा कि घटिया सामग्री पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जाए। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों इस अभियान के अंतर्गत 07 नमूने विभिन्न बाजारों व मार्गो के प्रतिष्ठानों से खाद्य सचल दल के द्वारा संग्रहित कर जांच हेतु सम्बन्धित प्रयोगशाला को भेजे गये है।
 विशेष अभियान के दौरान सोमवार को हरचंदपुर रायबरेली के खाद्य कारोबार कर्ता राम आसरे पुत्र गुरुदयाल के यहा से 05 कि0ग्रा0 जलेबी मक्खी, मच्छर व धूल पाये जाने पर नष्ट की गयी। इसी प्रकार महराजगंज से त्रिवेणी लाल पुत्र लक्ष्मन प्रसाद के यहां से 10 कि0ग्रा0 जलेबी मक्खी, मच्छर व धूल पाये जाने पर नष्ट की गयी और संग्रहित नमूना जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजा गया है। नगर पालिका रायबरेली के कैपिटल सिनेमा स्थित श्री महावीर शाकाहारी भोजनालय के अरुण कुमार मिश्रा पुत्र गोरखनाथ मिश्रा के यहा से 05 किग्रा छोला, बदबू के कारण नष्ट किया गया। वहीं महराजगंज के विक्रेता अरुण कुमार पुत्र हरिपाल मलिक सुनील कुमार वैश्य पुत्र राम नरेश के यहा से 152 कि0ग्रा0 सोहन पापड़ी (मूल्य-21280) जब्त कर संग्रहित नमूना जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजा गया एवं बिना लाइसेंस होने के कारण गोदाम सीज भी किया गया है। इसी प्रकार महराजगंज, कचौंदा नानकारी खाद्य कारोबारकर्ता चंद्र भूषण अवस्थी पुत्र राम आसरे एवं झकरासी भदोखर के खाद्य कारोबारकर्ता अजितेश पुत्र शंकर शुक्ला के यहां से पनीर, हरचंदपुर रायबरेली के खाद्य कारोबारकर्ता सूर्य कुमार पुत्र कमरु प्रसाद के यहां से खोया, किलौली गुरुबक्शगंज के खाद्य कारोबारकर्ता कौशल किशोर पुत्र मनमोहन के यहां से रंगीन छेना मिठाई जब्त कर संग्रहित नमूना जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजा गया तथा 8 अन्य खाद्य कारोबार कर्ता के यहां साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये।