कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए एकबार फिर 150 कंबलों का किया गया वितरण

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए लगातार ओमप्रकाश सिंह उर्फ भोलू सिंह निवासी मऊ द्वारा एक बार फिर 150 कम्बलों का वितरण किया। बतातें चलें क्षेत्र पंचायत सदस्य भोलू सिंह द्वारा लगातार कंबलों का वितरण किया जा रहा है। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य भोलू सिंह ने बताया इस समय कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है जिसको देखते हुए क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को ठण्ड से बचाने के लिये लगातार कंबलों का वितरण किया जा रहा है। कंबल पाकर लोगों को ठण्ड से राहत मिल रही है।




