मंदिर के जीर्णोद्धार के नाम पर ठेकेदार ने कर दिया खेल, डीएम ने किया था निरीक्षण, कार्यवाही न हुई तो जाएंगे न्यायालय: धनंजय सिंह

मंदिर के जीर्णोद्धार के नाम पर ठेकेदार ने कर दिया खेल, डीएम ने किया था निरीक्षण, कार्यवाही न हुई तो जाएंगे न्यायालय: धनंजय सिंह
मंदिर के जीर्णोद्धार के नाम पर ठेकेदार ने कर दिया खेल, डीएम ने किया था निरीक्षण, कार्यवाही न हुई तो जाएंगे न्यायालय: धनंजय सिंह

जागरण टाइम्स न्यूज ब्यूरो, राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। मंदिर के जीर्णोद्धार के नाम पर ठेकेदार द्वारा धन का बंदरबांट करने के मामलें में लगातार शिकायत के बाद डीएम ने निरीक्षण कर दिये थे सख्त निर्देश। आपको बता दें क्षेत्र के जनई स्थित सीतारामन मन्दिर के जीर्णोद्धार के लिये धन का जमकर बंदरबांट कर दिया गया। जिसकी शिकायत जनई गांव निवासी धनंजय सिंह ने जिलाधिकारी से किया था मामलें को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया तो हड़कंप मच गया। मंदिर के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग ने लगभग 70 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत किया था जिसमें गड़बड़झाला कर दिया गया। शिकायतकर्ता जनई गांव निवासी धनंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया संबंधित मामले में निष्पक्ष एवं संतोषजनक कार्यवाही न हुई तो मामलें को न्यायालय में पेश कर न्याय की गुहार लगाई जायगी लेकिन मंदिर में हो रहीं गड़बड़ी व बंदरबांट को बर्दाश्त नहीं किया जायगा।