अवैध टैक्सी स्टैंड: नगर पंचायत महराजगंज में अवैध टैक्सी स्टैंड हो रहा संचालित, खबर का लिया गया संज्ञान, दिये गये सख्त निर्देश
जागरण टाइम्स न्यूज ब्यूरो, राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। सीएम योगी के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां, संचालित हो रहा अवैध टैक्सी स्टैंड। टेंपो स्टैंड से अवैध वसूली और हजारों की हो रही कमाई सीएम के आदेशों पर भारी पड़ रही है।यही कारण है की अवैध टेंपो स्टैंड नहीं हटे और सीएम के आदेश देने के बाद भी महराजगंज में धड़ल्ले से अवैध टेंपो स्टैंड पर की जा रही वसूली का आखिरकार जिम्मेदार कौन?
टेंपो, आटो चंदापुर चौराहा पर कब्जा जमाये हुए हैं जिसके चलते आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और अवैध टेंपो स्टैंड पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नजर नहीं पड़ रही है।
►महराजगंज के जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी आखिर क्यों बनें है अनजान?
यूपी सीएम महंत योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार और अवैध वसूली को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं वहीं महराजगंज के जिम्मेदार अधिकारी आखिर क्यों गड़बड़झाला कर किरकिरी करा रहे हैं।
खबर का लिया गया संज्ञान, दिये गये सख्त निर्देश। अब देखना दिलचस्प होगा महराजगंज पुलिस कितना मामलें को संज्ञान में लेकर क्या कार्यवाही करती हैं और नगर पंचायत के अधिकारी क्या कदम उठाते है।