पंचायत भवन पहरेमऊ में खुली बैठक का आयोजन किया गया

पंचायत भवन पहरेमऊ में खुली बैठक का आयोजन किया गया
पंचायत भवन पहरेमऊ में खुली बैठक का आयोजन किया गया

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली। सोमवार को पंचायत भवन पहरेमऊ विकास खण्ड अमावां में खुली बैठक का आयोजन किया गाय। ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम किशोर यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि हर गरीब को छत मिलेगी। कोई भी व्यक्ति बिना छत के नहीं रहेगा। सभी पात्र लाभार्थियों के घर-घर जाकर जांच होगी। जांच में जो पात्र पाए जाएंगे, उनको प्रधानमंत्री आवास दिया जाएगा।

प्रधान प्रतिनिधि राम किशोर यादव ने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा योजनाओं की जानकारी दिया और कहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी पत्रों को दिया जाएगा। इसी के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने सरकार द्वारा अन्य योजनाएं जो चल रही है उसकी भी जानकारी ग्रामीणों को दिया।

इस दौरान पीएम आवास के लिए ग्रामीणों ने लगभग 270 आवेदन किए। इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।