शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल: तपती गर्मी में टीन शेड के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं नौनिहाल -शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से संचालित हो रहे विद्यालय
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से संचालित हो रहे विद्यालय
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। स्कूल में प्रवेश से पहले अभिभावकों को मान्यता का पता लगा लेना जरूरी हो गया है क्योंकि महराजगंज में कई ऐसे विद्यालय है जो बिना मान्यता के संचालित हो रहे है। बिना मान्यता के ही संचालित हो रहे है ऐसे विद्यालयों पर कार्यवाही की मांग उठने लगी है।छात्र-छात्राओं के विद्यालयों में प्रवेश को लेकर आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने ऐसे बिना मान्यता के संचालित हो रहे ऐसे विद्यालयों के बारे में पता लगाकर ही प्रवेश लेने के लिये कहा गया है जिससे बाद में कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।
अभिभावक बच्चों को अमान्य कक्षाओं या बिना मान्यता वाले विद्यालयों में प्रवेश कराने से बचे। क्षेत्र में ऐसे भी कई विद्यालय है जो बगैर मान्यता टिन शेड के नीचे चल रहा स्कूल, यह तस्वीर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है। यह विद्यालय कैर ग्राम पंचायत में संचालित हो रहा है। कैर ग्राम पंचायत व अतरेहटा सहित आसपास अन्य और भी कई ऐसे विद्यालय हैं जो मानक के विपरीत संचालित हो रहे है। शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल, तपती गर्मी में टीन शेड के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं नौनिहाल अधिकारियों की सांठगांठ से संचालित हो रहे विद्यालय।