सफाईकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर, महराजगंज कोतवाली के सामने डाला मरा सियार व गन्दगी दरोगा के लात मारने के मामले ने पकड़ा तूल, प्रदर्शन

कर, महराजगंज कोतवाली के सामने डाला मरा सियार व गन्दगी
दरोगा के लात मारने के मामले ने पकड़ा तूल, प्रदर्शन
ब्यूरो रिपोर्ट : राजन प्रजापति
रायबरेली महराजगंज। सफाईकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर, महराजगंज कोतवाली के सामने डाला मरा सियार व गन्दगी। दरोगा के लात मारने के मामले ने पकड़ा तूल, प्रदर्शन। दरोगा के लात मारने से भड़क उठे सफाईकर्मी कार्य बहिष्कार कर कार्यवाही की मांग। कस्बा स्थित चौकी के पास अलाव जलाने की बात को लेकर नगर पंचायत में तैनात एक सफाईकर्मी व दरोगा से विवाद हो गया, दरोगा ने सफाईकर्मी को लात मार दी थी। मामले में दरोगा पर कार्रवाई नहीं की गई तो सफाईकर्मियों ने शनिवार को कार्य बहिष्कार कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। कोतवाली में तहरीर देकर सुनीता पत्नी शिवकुमार ने बताया कि उसका पुत्र तुषार नगर पंचायत में सफाई कर्मी है। उसकी ड्यूटी कार्यालय से अलाव जलाने के लिए लगी थी इस दौरान एसएसआई देवेंद्र भदौरिया से विवाद हो गया। मामले में पुलिस कर रही जाँच।




