सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी, सपाइयों ने थाने पहुंच कर दी तहरीर
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। व्हाट्सएप ग्रुप पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर सपा के कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। दी गई तहरीर के अनुसार राजेश कुमार द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई जिसको लेकर सपाइयों में आक्रोश है और तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष समर बहादुर यादव, फिरोज अहमद सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।