ब्लाक परिसर महराजगंज में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक संपन्न, प्रतिनिधियों ने कई अधिकारियों की लगाई जमकर क्लास

बैठक में नहीं पहुंचे कई विभागों के अधिकारी, क्या खानापूर्ति करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही?
►ब्यूरो रिपोर्ट : राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। बुधवार को ब्लाक परिसर में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक खण्ड विकास अधिकारी वर्षा सिंह व ब्लाक प्रमुख राजकुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान मुरैनी प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह एडवोकेट ने कहा ग्राम पंचायत मुरैनी के पूरे रानी में बने 25 लाख के एएनएम सेंटर पर नहीं बैठती है, जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसकी शिकायत की गई थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक पीके श्रीवास्तव ने न तो कोई कार्रवाई की न ही समस्या का समाधान किया बल्कि मेरी शिकायत को फर्जी रिपोर्ट लगाकर बंद किया गया। विकासखंड महराजगंज में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक जिसमें अधीक्षक उपस्थित रहे ग्राम सभा में बने एएनएम सेंटर पर ताला लगा रहता है ग्राम सभा की किसी भी व्यक्ति का ना तो वहां इलाज होता है ना तो दवाई वितरण होता है जिसकी शिकायत पर अधीक्षक डाo पीके श्रीवास्तव ने जल्द समस्या के समाधान की बात कही है। इस मोके पर कई अधिकारी गायब रहे और कई अधिकारियों ने अपने प्रतिनिधि भेजे। विकास कार्यों को लेकर खण्ड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने चर्चा किया व एपीओ राजीव त्यागी ने मनरेगा से सम्बंधित जानकारी दिया। बैठक के दौरान ज्यादातर खानापूर्ति होती नजर आई क्योंकि कई अधिकारी गायब रहे। बैठक में कई प्रधानों ने जल जीवन मिशन योजना में पाइप लाइन बिछाने में खानापूर्ति का मुद्दा उठाया गया। पाइप डालने के बाद खड़ंजा व इंटरलॉकिंग सही नहीं की गई जिसको लेकर ग्राम प्रधानों में जमकर आक्रोश रहा। वहीं पाइप लाइन बिछाने में खानापूर्ति करने पर प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह एडवोकेट, प्रधान प्रतिनिधि गंगा सागर पाण्डेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य भोलू सिंह सहित अन्य प्रतिनिधियों ने सम्बंधित अधिकारी को जमकर खरीखोटी सुनाई और व्यवस्था को सही करने के लिए कहा गया। रास्तों की खोदाई कर दुरुस्त करने में खानापूर्ति की गई जिसको लेकर जमकर नाराजगी जताई गई। खण्ड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने सभी मामलों में निष्पक्ष जाँच का आश्वासन दिया। बैठक में पूर्ति निरीक्षक, खण्ड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव, वन विभाग सहित अन्य कई विभागों के अधिकारी गायब रहे।




