बछरावां रेलवे स्टेशन के पास चल रही अवैध पार्किंग, राजस्व को लग रहा चुना

बछरावां रेलवे स्टेशन के पास चल रही अवैध पार्किंग, राजस्व को लग रहा चुना

बछरावां रेलवे स्टेशन के पास चल रही अवैध पार्किंग, राजस्व को लग रहा चुना

योगी सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी धड़ल्ले से चल रही अवैध पार्किंग

एसपी से लिखित शिकायत के बाद भी आखिरकार जिम्मेदार अधिकारी क्यों नही कर रहे कार्यवाही:  शिकायतकर्ता

अवैध पार्किंग को लेकर एक माह पूर्व पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद भी नही हुई कोई कार्यवाही

जल्द नही हुई कोई कार्यवाही तो शिकायतकर्ता करेगा सीएम योगी से कार्यवाही की मांग

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली। बछरावां में अवैध पार्किंग को लेकर लगभग एक माह पूर्व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई। आपको बता दें शिकायतकर्ता राकेश कुमार मिश्रा उत्तर रेलवे पार्किंग मोटर साइकिल स्टैण्ड बछरावां ने बजरंगी पुत्र बैजनाथ पता मoनंo 122 रेलवे स्टेशन के सामने नगर पंचायत बछरावां व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एसपी को लिखित शिकायती पत्र दिया। दिये गए शिकायती पत्र में कहा गया अलग-अलग रेलवे स्टेशन के निकट पांच जगहों पर अवैध पार्किंग चलाई जा रही है हर एक पार्किंग में 100 से ऊपर मोटर साइकिल खड़ी करवाते है प्रत्येक पार्किंग की वसूली प्रति दिन एक हजार से एक हजार पांच सो रुपये है। महीने की वसूली 2 लाख से 2.5 लाख रुपये है। जिसकी प्रशासन से कोई अनुमति नहीं है ना ही कोई पार्किंग का लाइसेंस है कई बार अधिकारियों से लिखित शिकायत की गई है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है। जिससे राजस्व को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए और अवैध पार्किंग को हटाए जाने की मांग की गई। शिकायतकर्ता राकेश कुमार मिश्रा ने बताया 30 मई 2024 को एसपी को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई सीओ  के यहां बयान भी लिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी।