नगर पंचायत महराजगंज: घर-घर पहुँची मेडिकल टीम, मलेरिया, डेंगू की किया जांच व दवा वितरित

नगर पंचायत महराजगंज: घर-घर पहुँची मेडिकल टीम, मलेरिया, डेंगू की किया जांच  व दवा वितरित
नगर पंचायत महराजगंज: घर-घर पहुँची मेडिकल टीम, मलेरिया, डेंगू की किया जांच  व दवा वितरित

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

महराजगंज रायबरेली। घर-घर पहुँची मेडिकल टीम, मलेरिया, डेंगू की किया जांच  व दवा वितरित। आपको बता दें अधीक्षक डाo एसपी सिंह ने डेंगू/मलेरिया निरोधक दस्ता भेज कर नगर पंचायत क्षेत्र में की कार्यवाही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज के अधीक्षक डॉ एसपी सिंह कस्बा महराजगंज के वार्डों में निरोधक दस्ते को भेज कर कार्यवाही की। अधीक्षक द्वारा मेडिकल टीम का गठन कर कस्बा क्षेत्र के कई वार्डों में कार्यवाही की गई। निरोधक दस्ता कार्यवाही हेतू सर्वप्रथम प्रशान्त जायसवाल के घर  पहुँचा और मलेरिया, डेंगू की जांच की गई व दवा वितरित की गई। वहीं कस्बे के वार्ड संख्या 7,8,9, और 5 में मलेरिया और डेंगू के संभावित मरीजों की जांच की और संभव दवाइयां भी वितरित करवाई। इसके बाद कस्बे के समस्त संभावित मरीजो के घर जाकर पूछताछ किया। मच्छरों से बचाव हेतु जागरूक किया, साफ सफाई हेतु प्रेरित किया गया और मलेरिया, डेंगू इत्यादि की जांच कर उन्हें दवाइया भी बांटी गई।