विशाल धरना प्रदर्शन व अनशन: आजादी के 76 वर्षों बाद भी नही बनी पक्की सड़क, सड़क बनने के इंतजार में ग्रामीण
विशाल धरना प्रदर्शन व अनशन: आजादी के 76 वर्षों बाद भी नही बनी पक्की सड़क, सड़क बनने के इंतजार में ग्रामीण
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो या फिर अन्य कोई समस्याएं आम नागरिकों-ग्रामीणों के लिए इन्हें प्राप्त करना टेढ़ी खीर है। खास परस्पर संपर्क मार्ग की बात हो तो दबंगों-नेताओं के द्वार तक पक्की सड़कें बन जाएंगी लेकिन आम ग्रामीणों को ये सुविधा दशकों बाद भी नहीं मिलेगी। आजादी के बाद से पक्की सड़क बनने के इंतजार में ग्रामीण। यहां के ग्रामीण सोते-जागते पक्की सड़क की आस लगाए बैठे हैं लेकिन उन्हें ये आज तक नसीब नहीं हुई है। क्षेत्र के युवा रंजीत प्रताप सिंह द्वारा इस सड़क को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है लेकिन स्थानीय प्रशासन व नेताओं पर कोई असर नही पड़ रहा है। लेकिन आजतक किसी भी विधायक, मंत्री व राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने इस पर कोई खास नजर नहीं डाली जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।