योगी सरकार का सख्त निर्देश एक्शन में दिख रहे अधिकारी, हलोर गांव पहुंचे सीडीओ मची अफरातफरी, ग्राम चौपाल में सुनी समस्याएं

योगी सरकार का सख्त निर्देश एक्शन  में दिख रहे अधिकारी, हलोर गांव पहुंचे सीडीओ मची अफरातफरी, ग्राम चौपाल में सुनी समस्याएं
योगी सरकार का सख्त निर्देश एक्शन में दिख रहे अधिकारी, हलोर गांव पहुंचे सीडीओ मची अफरातफरी, ग्राम चौपाल में सुनी समस्याएं 

►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

रायबरेली महराजगंज। हलोर गांव अचानक पहुंचे सीडीओ और मच गई अफरातफरी। आपको बता दें हलोर गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन हो रहा था और अचानक सीडीओ अर्पित उपाध्याय पहुंच गए जहां पर उन्होंने आयोजित ग्राम चौपाल में मौजूद ग्रामीणों की समस्याएं को सुना। मिली जानकारी के अनुसार इंटरलॉकिंग व आरसीसी की गुणवत्ता की जांच किया और बीडीओ कार्यालय पहुंच कर पत्रावलियों की जांच किया साथ की साफ सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिया। उच्चाधिकारियों की पैनी नजर महराजगंज सहित अन्य विकासखंडों में बनी हुई है विकास कार्यों में गड़बड़ी ना हो और गांवों में साफ सफाई होती रहे जिसके लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और अधिकारियों की पैनी नजर बनी हुई है, क्योंकि ग्राम पंचायतों से भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलों की लगातार शिकायतें बढ़ रही है और शासन ने भी कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी वर्षा सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य कर्मचारीगण व ग्रामीण मौजूद रहे।