महराजगंज कस्बा में विशाल जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लोकप्रिय चेयरमैन प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने आए हुए अतिथियों का किया भव्य स्वागत
►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
रविवार को कस्बा के प्रसिद्ध जय सन्तरी देवी मन्दिर प्रांगण में विशाल जागरण का आयोजन किया गया। बताते चलें जहां पर भक्तिमय गीतों व नृत्यों के माध्यम से माता रानी को अरदास लगायी गयी। कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने आये हुए सभी कलाकारों को मां की चुनरी एवं अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर भव्य स्वागत किया। विगत कई वर्षो से शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मां जय सन्तरी देवी मन्दिर प्रांगण में मन्दिर कमेटी व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा भव्य जागरण का कार्यक्रम कराया जाता है। वहीं शिव शक्ति जागरण पार्टी द्वारा जागराता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलाकारों द्वारा नाट्य मंचन व भक्तिमय गीतों से पूरे कस्बे को गुंजायमान कर दिया।
महराजगंज कस्बा के लोकप्रिय चेयरमैन प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू कस्बा में लगातार कई भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन करते है साथ ही कस्बा में लोगों के साथ हर सुख दुःख में सबसे पहले खड़े नजर आते है जिससे प्रभात साहू लोगों के दिलों में राज करते है कार्यक्रम में कई सैकड़ों कि संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, क्षेत्रीय मंत्री सुनील मौर्य, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधा अवस्थी, मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, सभासदगण सहित कस्बावासियों एवं पत्रकारों को सम्मानित किया गया।