रायबरेली: अब आयुष्मान कार्ड बनाना हुआ और भी आसान, आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जनपद में चल रहा विशेष अभियान
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
पेज में दिए गए अन्य विवरण में सबसे पहले लाभार्थी अपना क्रियाशील मोबाइल नंबर अंकित कर उसे वेरिफाई करेंगे यदि लाभार्थी परिवार में वर्तमान में कोई क्रियाशील मोबाइल नम्बर उपलब्ध नहीं है तो “नो” का विकल्प चुनते हुए लाभार्थी की अन्य सूचना भरें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें। फ़ोटो के नीचे दिए गए मैचिंग स्कोर 80 फीसद या उससे अधिक होने पर बॉक्स खुलेगा, जिसमें “ई केवाईसीसी” पूरा हो गया का संदेश आएगा। इसके बाद यह संदेश आएगा कि “कुछ समय बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें। फिर “ डाउनलोड कार्ड” बटन पर क्लिक कर आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उक्त डाउनलोड किए गए कार्ड को लाभार्थी प्रिन्ट कर सकते हैं या मोबाइल पर सेव कर सकते हैं।
नोडल अधिकारी ने बताया कि लाभार्थी परिवार हर साल पाँच लाख रुपए का निःशुल्क इलाज सूचीबद्ध निजी या राजकीय चिकित्सालय में भर्ती होकर करा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत अभी तक जनपद के 31,480 लाभार्थी नि:शुल्क इलाज करा चुके है जिसकी क्लेम धनराशि लगभग 28 करोड़ रुपये है। जनपद में आयुष्मान योजना के तहत 31 चिकित्सालय सूचीबद्ध हैं जिनमें 21 राजकीय और 10 निजी चिकित्सालय हैं जिसमें लाभार्थी निःशुल्क इलाज कर सकते हैं। जनपद में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कुल 3.85 लाख से अधिक लाभार्थी परिवार तथा 16.27 लाख से अधिक लाभार्थी सम्मिलित हैं। 4.85 लाख अन्य परिवारों को भी इसमें सम्मिलित किया गया है, जिसके अंतर्गत पात्र गृहस्थी (सफेद) राशन कार्ड वाले ऐसे परिवार जिनके सदस्यों की संख्या 6 या 6 से अधिक है उन्हें भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित कर लिया गया है। अन्य समस्या हेतु लाभार्थी स्वयं अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल पर उपस्थित आयुष्मान मित्र, कोटेदार से संपर्क करके अपना कार्ड बनवा सकते हैं। शासन से मिले दिशा निर्देशों के अनुसार विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है जिसकी जिम्मेदारी ब्लॉक स्तरीय अधीक्षक एवं आयुष्मान नोडल को सौंपी गई है।
अन्य जानकारी के लिए आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डीपीसी डॉ० सौरभ चौधरी, रायबरेली से मोबाइल नंबर 7007730514 पर सीधा संपर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।