Crime news: ऑटा चक्की में गेहूं की पिसाई कर रहे एक बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत, गहनता से जाँच में जुटी पुलिस

ब्यूरो रिपोर्ट : राजन प्रजापति
महराजगंज रायबरेली। ऑटा चक्की में गेहूं की पिसाई कर रहे एक बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है और जाँच पड़ताल में जुट गई है। आपको बता दें महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के लोधन का पुरवा मजरे लोधवामऊ गांव निवासी श्रीकृष्ण 62 पुत्र गुरु प्रसाद करीब तीन साल से लोधवामऊ गांव स्थित ऑटा-चक्की के कारखाना में मजदूरी करते थे। शक जताया जा रहा है बगल की दुकान में चोरी का विरोध करने पर चोरों ने ही श्रीकृष्ण की हत्या की। आटा चक्की मालिक केतारलाल के मुताबिक बीते बृहस्पतिवार को चक्की के पीछे पक्की दीवार में नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया गया था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि श्रीकृष्ण के बेटे रामू की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। फिरहाल पूरे मामले की गहनता से पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है उसके बाद ही घटना कैसे हुई उसका खुलासा हो सकेगा।




