आदिपुरुष को बैन करने की मांग, लखनऊ में फिल्म स्टार्स और डॉयरेक्टर के खिलाफ दी गई तहरीर
जागरण टाइम्स न्यूज ब्यूरो, राजन प्रजापति
लखनऊ। आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है। आपको बता दें आदिपुरुष फिल्म को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके टीजर से शुरू हुआ विवाद रिलीज के बाद भी जारी है पहले दिन ‘आदिपुरुष’ देखने तो खूब पहुंची मगर फिल्म के डायलॉग्स से लोग बहुत इम्प्रेस नहीं हुए फिल्म के डायलॉग्स की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है।फिल्म आदिपुरुष के रीलीज होते ही बवाल मच गया है। फिल्म के डायलॉग को लेकर काफी चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया पर मूवी को ट्रोल किया जा रहा है।
इस फिल्म के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर की भी लोग आलोचना कर रहे हैं। फिल्म आदिपुरुष को लेकर राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी गई है आदिपुरुष फिल्म की स्टारकास्ट, डायलॉग राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा ने तहरीर दी है अखिल भारत हिंदू महासभा ने मांग रखी है कि अगर नेपाल में आदि पुरुष को बैन किया जा सकता है तो उत्तर प्रदेश सरकार भी फिल्म को बैन करे अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कहा है कि आदिपुरुष फिल्म में सनातन धर्म का अपमान किया गया।