जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा को शान्तिपूर्ण व नकलविहीन कराने के दिये निर्देश | परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा सक्रिय रहने के साथ सभी मूलभूत सुविधाए रहे दुरूस्त: माला श्रीवास्तव

जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा को शान्तिपूर्ण व नकलविहीन कराने के दिये निर्देश | परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा सक्रिय रहने के साथ सभी मूलभूत सुविधाए रहे दुरूस्त: माला श्रीवास्तव

ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा को शान्तिपूर्ण व नकलविहीन कराने के दिये निर्देश
परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा सक्रिय रहने के साथ सभी मूलभूत सुविधाए रहे
दुरूस्त: माला श्रीवास्तव 

जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने राजकीय इण्टर कालेज रायबरेली में आगामी यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापनक की आयोजित प्रशिक्षण बैठक में निर्देश दिये कि माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा 16 फरवरी से 4 मार्च तक संचालित होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को पूर्णतया नकलविहीन सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से शासन की मंशा के अनुरूप कराई जाये।

परीक्षायें दो पालियों में होगी, प्रथम पाली का समय प्रातः 8 बजे से 11ः15 बजे एवं द्वितीय पाली का समय अपराह्न 2 बजे से 5ः15 बजे तक रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षाओं को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों में जोनल, सेक्टर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक को नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रश्न एवं उत्तर के माध्यम से दिये जा रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी भी ली।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पानी, बिजली, शौचालय, साफ-सफाई आदि आधारभूत सुविधाएं पूरी तरह से व्यवस्थित रहे। सभी केंद्रों पर पावर बैकअप, जनरेटर/इन्वर्टर की व्यवस्था, वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा पूरी तरह से व्यवस्थित रहे। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षायें निर्धारित नियमानुसार कड़ी सुरक्षा के साथ निर्वाचन की तरह करवायी की जायेगी। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन नही जायेगे। अगर किसी को फर्नीचर आदि की कोई दिक्कत हो तो अभी से दुरूस्त करें।

परीक्षाओं में निरीक्षण एवं भ्रमण के लिए पर्याप्त एसडीएम व सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि तैनात रहकर पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे। सभी प्रधानाचार्य बोर्ड परीक्षाओं को गंभीरता के साथ सम्पन्न करायें। परीक्षा में चिन्हित किये गये संवेदनशील अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष ध्यान रखा जाये। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों के आस-पास फोटो स्टेट सेंटर पूरी तरह से बंद रहे।

बताया गया कि यूपी बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल के कुल विद्यार्थी 41,996 जिसमें बालक 21,626 बालिकायें 20,370 शामिल है तथा इंटरमीडिएट में कुल विद्यार्थी 34,771 जिसमें बालक 17,659 बालिका 17112 शामिल है। कुल परीक्षार्थियों की संख्या 76,767 बोर्ड परीक्षा केन्द्र 118 बनाये गये है। जिलाधिकारी ने कहा मॉनिटिरिंग कन्ट्रोल रूम के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार को प्रशासन द्वारा नोडल अधिकारी  नामित किया गया है। उन्होंने कन्ट्रोल रूम नम्बरों को पूरी तरह से सक्रिय रहने के निर्देश दिये है।

जिलाधिकारी ने सभी तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट/अधिकारी समय से एक घंटा पूर्व केंद्र पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति में शांतिपूर्ण, नकलविहीन परीक्षाएं संपादित कराऐंगे और किसी भी तात्कालिकता की स्थिति में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जोनल मजिस्ट्रेट अथवा जिला विद्यालय निरीक्षक से त्वरित संवाद कर समस्या का समाधान करें। उन्होंने कहा कि तैनात जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में सतत् भ्रमणशील रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, डीआईओएस ओमकार राणा, बीएसए, सीओ सिटी वंदना सिंह, सभी केन्द्रों प्रधानाचार्य, केन्द्र व्यवस्थापक आद उपस्थित रहे।