►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
अपराधों के खात्मे के लिए अपराधियों के खिलाफ महराजगंज कोतवाली पुलिस कर रही ताबड़तोड़ कार्यवाही, 20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
महराजगंज रायबरेली।
अपराधों के खात्मे के लिए अपराधियों के खिलाफ महराजगंज कोतवाली पुलिस कर रही ताबड़तोड़ कार्यवाही। बताते चलें महराजगंज के तेजतर्रार व न्याय प्रिय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह लगातार अपराधियों पर कार्यवाही कर रहे है जिससे अपराधियों के हौंसले पस्त नजर आ रहे है। इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से आपराधिक गतिविधियों में शामिल बदमाशों में हड़कंप मच गया है। वहीं महराजगंज पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान अभियुक्त विनय कुमार वर्मा उर्फ विन्नू पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम हलोर को 20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ हलोर ग्राम के पास से गिरफ्तार किया गया है। एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई। अभियुक्त विनय कुमार वर्मा उर्फ विन्नू पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम हलोर का लंबा आपराधिक इतिहास है 147, 148, 149, 436, 323, 504, 506, 427 व आबकारी अधिनयम, एनडीपीएस अधिनियम सहित अन्य अभियोग पंजीकृत है। जिसके पास से पुलिस ने 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया। इस दौरान उप निरीक्षक अनिल यादव, उप निरीक्षक सर्वेश यादव, मुख्य आरक्षी राम नरायन, सरोज, आरक्षी टेकचन्द ने अभियुक्त पर कार्यवाही किया।