चौहान गुट अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान की स्कार्पियों को ट्रक ने पीछे से ठोका, घायल अवस्था में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, वाहन व चालक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

चौहान गुट अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान की स्कार्पियों को ट्रक ने पीछे से ठोका, घायल अवस्था में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, वाहन व चालक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

►ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति

चौहान गुट अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान की स्कार्पियों को ट्रक ने पीछे से ठोका, घायल अवस्था में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, वाहन व चालक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने घायल अवस्था में जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए पत्रकारों से बताया कि वह किसी खड़े ट्रक वाहन से नहीं टकराए थे बल्कि बिगड़े खड़े ट्रक के पीछे जैसे ही उन्होंने अपने वाहन को रोका मौके की नजाकत को जानने का प्रयास किया तभी पीछे से तेज रफ्तार यूपी 32 ईएन 9198 भी डीसीएम ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, लंबा जाम होने के बावजूद मौके पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, सूचना पर चौहान गुट के महिला पदाधिकारी बबिता व मो उमर मौके पर पहुंचे जबकि इससे पूर्व समाजसेवी गुड्डन श्रीवास्तव सर्वप्रथम मौके पर पहुंचते हुए मदद की और जिला अस्पताल भेजवाया वही नशे में धुत ड्राइवर व कंडक्टर को 112 बुलाकर पुलिस को सौंपा। उन्होंने कहा कि मिल एरिया थाना प्रभारी के भ्रामक बयान से गलत खबरें प्रकाशित की जा रही है जिसकी मैं निंदा करता हूं। ज्ञात हो कि कल बीती रात एक कार्यक्रम से अपने घर प्रगतिपुरम वापस लौटते समय गोल चौराहा ओवर ब्रिज पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान के स्कार्पियो वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। इसकी सूचना जैसे महिला जिलाध्यक्ष बबिता व मो उमर को लगी तो वह मौके पर पहुचे, किसी तरह वाहन से उन्हें बाहर निकलकर राणा बेनी माधव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि हाइवे ओवर ब्रिज पर बिगड़े खड़े ट्रक को देखने के लिए स्कार्पियो को रोकते ही पीछे से नशे में धुत तेज मेटाडोर ट्रक के टक्कर मारने से उनका वाहन आगे बिगड़े खड़े ट्रक में जा घुसने से यह हादसा हुआ, मौके से मिल एरिया पुलिस ने वाहन व चालक को गिरफ्तार कर लिया। प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान अपने घर प्रगतिपुरम जा रहे थे कि गोल चौराहा निकट ओवरब्रिज पर चढ़ते समय आगे बिगड़े खड़े ट्रक को देखने के लिए जैसे ही उन्होंने अपनी स्कार्पियो को रोका तभी तेज रफ्तार नशे में धुत डीसीएम संख्या यूपी32 ईएन 9198 ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे आगे खड़े ट्रक से जा टकराए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा है, डीसीएम को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर मुकदमा दर्ज किया है। वही घटना को सुनकर अस्पताल में मिलने वालों का तांता लगा हुआ। घटना के दूसरे दिन ही इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया द्वारा एसएचओ के भ्रामक बयान पर भ्रामक खबरें प्रसारित की जिसको लेकर जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। श्री चौहान ने इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया से अपील की है कि कृपया भ्रामक खबरों को प्रकाशित ना करें सच्चाई से रूबरू हो। कुछ प्रिंट मीडिया में डिस्चार्ज कर घर भेजने की खबर प्रकाशित की गई, कुछ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में स्कॉर्पियो को खड़े ट्रक में घुसने से एक्सीडेंट बताया गया, श्री चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया बिगड़े खड़े ट्रक की वजह से ऊपर लंबा जाम था उन्होंने भी उसी ट्रक के ठीक पीछे अपने वाहन को रोका इतने में ही तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से जोरदार टक्कर मारकर खड़े ट्रक के पीछे वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए मुझे भी घायल कर दिया। इस मौके पर दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।