रायबरेली: डीएम एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, भ्रमण कर बंदियों से किया वार्तालाप
ब्यूरो रिपोर्टः राजन प्रजापति
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ जिला कारागार का संयुक्त मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कारागार की बैरकों का भ्रमण किया तथा बंदियों से भी वार्तालाप किया गया। अधिकारियों द्वारा कारागार की अनुशासन व्यवस्था, देखकर पर्याप्त संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक हर्षिता मिश्रा, जेलर हिमान्शु रौतेला, उपजेलर, अनिल कुमार विश्वकर्मा, धर्मपाल सिंह, ज्ञानलता पाल, कंचनलता मिश्रा, इन्द्रमणि शुक्ल, कारागार चिकित्साधिकारी, डाo सुनील अग्रवाल एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।