►ब्यूरो रिपोर्ट: राजन प्रजापति
नगर निकाय चुनाव: प्रस्तावित वार्ड
आरक्षण को लेकर अंतिम दिन दर्ज कराई गई आपत्तियां
जागरण टाइम्स न्यूज नेटवर्क
महराजगंज रायबरेली। प्रस्तावित वार्ड आरक्षण को लेकर अंतिम दिन दर्ज कराई गई आपत्तियां। आपको बता दें सभासद अरविंद त्रिपाठी एवं कामरान सिद्दीकी ने आर्य नगर को अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित करने के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष लिखित आपत्ति दर्ज कराई है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 01 दिसंबर को निर्गत प्रस्तावित आरक्षण अनुसूची में वार्ड नंबर 2 आर्य नगर को अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित घोषित किया गया है। आपत्तिकर्ता वर्तमान सभासद अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि नगर निकाय निर्वाचन 2017 में यह सीट अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित की गई थी जो चक्रानुक्रम के संदर्भ में जारी शासनादेश के अनुपालन में इस बार अनारक्षित घोषित की जानी चाहिए थी।
»»♦आपत्तिकर्ता कामरान सिद्दीकी का कहना है कि नगर के कई वार्डों हेतु प्रस्तावित आरक्षण अनुसूची में चक्रानुक्रम के नियम का खुला उल्लंघन किया गया है जिसको लेकर मेरे द्वारा भी आपत्ति दर्ज कराई गई है। मुझे विश्वास है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए वार्डों में नियमानुसार आरक्षण लागू किया जाएगा♦««